Latest Updates|Recent Posts👇

20 June 2025

स्कूलों में एक जुलाई से ऑनलाइन हाजिरी

 स्कूलों में एक जुलाई से ऑनलाइन हाजिरी

यूपी बोर्ड के 28 हजार से अधिक स्कूलों में एक जुलाई से ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था लागू होने जा रही है। इसके लिए 23 जुलाई को यूपी बोर्ड मुख्यालय में प्रस्तुति होगी और अनुमति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।




बोर्ड से जुड़े कक्षा नौ से 12वीं तक के सभी स्कूलों में शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जाएगी। स्कूल के प्रधानाचार्य ऑनलाइन माध्यम से प्रतिदिन उपस्थिति का रिपोर्ट बोर्ड को देंगे। इसकी मदद से हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं में न्यूनतम उपस्थिति का नियम भी प्रभावी तरीके से लागू हो सकेगा। अभी तमाम छात्र-छात्राएं स्कूल में नाम लिखवाकर सिर्फ परीक्षा देने जाते हैं। इससे उनकी स्कूल में उपस्थिति जांची जा सकेगी और उसी के अनुरूप परीक्षा में शामिल होने की अनुमति देनी है या नहीं, उस पर निर्णय लिया जा सकेगा।

जुलाई के पहले सप्ताह में पहुंचेंगी किताबें
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की किताबें जुलाई के पहले सप्ताह से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगी। बोर्ड अधिकारियों की ओर से प्रकाशकों को वर्क ऑर्डर जारी हो गया है। यूपी बोर्ड ने एनसीईआरटी आधारित कक्षा नौ से 12 तक के 36 विषयों की 70 किताबें प्रकाशित करने के लिए टेंडर जारी किया था। इस साल पहली बार कवर पृष्ठ और पुस्तक अलग-अलग प्रकाशक से छपवाई जा रही है ताकि प्रकाशक मनमाने तरीके से निर्धारित संख्या से अधिक पुस्तकें न छापने पाएं। प्रकाशकों को कवर पृष्ठ की संख्या के अनुरूप किताबों के प्रकाशन की रॉयल्टी एनसीईआरटी को देनी होगी।

स्कूलों में एक जुलाई से ऑनलाइन हाजिरी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news