Latest Updates|Recent Posts👇

20 June 2025

मानसून की दस्तक,प्रदेश के कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश

 मानसून की दस्तक,प्रदेश के कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश


मानसून ने सोनभद्र से प्रदेश में दस्तक दे दी है। प्रदेश के पूर्व से लेकर मध्य तक कई जिलों में घने बादल छा गए हैं। मौसम विभाग ने सोनभद्र, चंदौली, कानपुर देहात, अंबेडकर नगर, आगरा, मैनपुरी समेत 31 जिलों में भारी या बहुत भारी बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है।
लखनऊ कानपुर नगर, उन्नाव समेत 21 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है। वहीं गुरुवार को दोपहर बाद से लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया।



मौसम विभाग के अनुसार निचले क्षोभमंडल में पंजाब एमपी के उत्तरी हिस्सों से होते हुए दक्षिणी असम तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। उत्तरी पूर्वी झारखंड और पश्चिम बंगाल की ओर ऊपरी क्षोभमंडल तक एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिमी में बढ़ेगा।




यहां भारी वर्षा की संभावना: सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, कानपुर, अंबेडकर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी,इटावा,बरेली, हमीरपुर,महोबा में भारी बारिश संभव है।



झारखंड में बारिश से आफत, पांच मरे:झारखंड में तीन दिनों से बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हादसों में पांच की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन घायल हैं। भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों में मानसून दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में पहुंच सकता है।



आसपास के जिले भीगे

बलरामपुर, गोण्डा, सुलतानपुर, अमेठी, सीतापुर, रायबरेली में गुरुवार की रात बारिश हुई। अमेठी में एक घंटे की मूसलाधार बारिश में कई जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। सीतापुर में देर रात बारिश ने लोगों को गर्मी से काफी राहत दी।

मानसून की दस्तक,प्रदेश के कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news