Latest Updates|Recent Posts👇

27 June 2025

उत्तर प्रदेश: 63,793 स्कूलों में शिक्षक सरप्लस, 67,050 स्कूलों में शिक्षकों की जरूरत – स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू 2/2

 उत्तर प्रदेश: 63,793 स्कूलों में शिक्षक सरप्लस, 67,050 स्कूलों में शिक्षकों की जरूरत – स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू 2/2


प्रयागराज: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने राज्य के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-शिक्षक अनुपात के आधार पर अधिशेष (सरप्लस) और शिक्षकविहीन (शॉर्टेज) विद्यालयों की सूची जारी कर दी है। परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी के अनुसार, प्रदेश में 63,793 स्कूलों में शिक्षक सरप्लस हैं, जबकि 67,050 स्कूलों में शिक्षकों की जरूरत है।


यह सूची परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है और स्वैच्छिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक शिक्षक गुरुवार तक आवेदन कर सकते हैं। स्थानांतरण आदेश 30 जून को जारी किए जाएंगे।

आवेदन से जुड़ी मुख्य बातें:
सरप्लस स्कूलों में कार्यरत शिक्षक अधिकतम 10 जरूरतमंद स्कूलों का विकल्प चुन सकते हैं, जिसमें से कम से कम एक विकल्प देना अनिवार्य होगा।

प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक केवल अपने संबंधित पदों के लिए ही आवेदन कर सकेंगे।

ऑनलाइन आवेदन पोर्टल: intradistricttransfer.upsdc.gov.in

सिर्फ सरप्लस सूची में शामिल स्कूलों के शिक्षक ही पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे, अन्यथा सिस्टम उन्हें “इनवैलिड” बताएगा।

सचिव तिवारी ने बताया कि शिक्षकों को 27 जून तक आवेदन की एक प्रति बीएसए कार्यालय में जमा करनी होगी, और सभी बीएसए को निर्देशित किया गया है कि 28 जून तक ऑनलाइन सत्यापन एवं डाटा लॉकिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।




स्कूलों में शिक्षक सरप्लस की स्थिति:
प्राथमिक विद्यालयों में

16,475 में सहायक अध्यापक सरप्लस

39,536 में प्रधानाध्यापक सरप्लस

उच्च प्राथमिक विद्यालयों में

4,415 में सहायक अध्यापक सरप्लस

3,638 में प्रधानाध्यापक सरप्लस

जिन स्कूलों में शिक्षकों की आवश्यकता है:
प्राथमिक विद्यालयों में

29,935 को सहायक अध्यापक की आवश्यकता

14,245 को प्रधानाध्यापक की आवश्यकता

उच्च प्राथमिक विद्यालयों में

19,268 को सहायक अध्यापक की आवश्यकता

3,602 को प्रधानाध्यापक की आवश्यकता

यह प्रक्रिया राज्य भर में शिक्षकों की उपलब्धता और जरूरत के संतुलन को सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

उत्तर प्रदेश: 63,793 स्कूलों में शिक्षक सरप्लस, 67,050 स्कूलों में शिक्षकों की जरूरत – स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू 2/2 Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news