Latest Updates|Recent Posts👇

27 June 2025

प्रदेश भर में कल से अच्छी बारिश के आसार, पश्चिमी तराई के 14 जिलों में भारी बारिश, 55 जिलों में गरज चमक का अलर्ट

 प्रदेश भर में कल से अच्छी बारिश के आसार, पश्चिमी तराई के 14 जिलों में भारी बारिश, 55 जिलों में गरज चमक का अलर्ट


उमस से मिलेगी राहत, प्रदेश भर में कल से अच्छी बारिश के आसार
पश्चिमी तराई के 14 जिलों में भारी बारिश, 55 जिलों में गरज चमक का अलर्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बीते दो दिनों से मानसून की सक्रियता बड़ी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पश्चिमी और तराई इलाकों के 14 जिलों में शुक्रवार के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है। साथ ही 55 जिलों में गरज चमक और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।



बृहस्पतिवार को लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थ नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी, सोनभद्र, गोरखपुर, वाराणसी समेत के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। हालांकि, पूर्वी हिस्से में छिटपुट बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिली। सभी को मामसून की अच्छी बारिश का इंतजार है। मौसम विभाग की मानें तो यह इंतजार जल्द

खत्म होने वाला है। 28 से 30 जून के बीच पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में होगी अच्छी बारिश के संकेत हैं।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पश्चिमी यूपी, तराई और बुंदेलखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज चमक के संकेत हैं। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर समेत आसपास के इलाकों में अच्छी बारशि हो सकती है।

प्रदेश भर में कल से अच्छी बारिश के आसार, पश्चिमी तराई के 14 जिलों में भारी बारिश, 55 जिलों में गरज चमक का अलर्ट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news