25 अक्टूबर 2023 को इस जनपद मे रहेगा स्थानीय अवकाश, देखे किस जनपद का है आदेश
कल वाराणसी जनपद मे परिषदीय स्कूलो में स्थानीय अवकाश घोषित, बेशिक शिक्षा अधिकरी द्वारा घोषित किया गया है यह अवकाश। कल वाराणसी जनपद मे विश्व प्रसिद्ध भरत मिलाप का मेला है। हर साल की तरह इस बार भी अवकाश घोषित किया गया है। इस अवकाश की सूचना अधिकारिक विभाग के ग्रुप पर दिया गया है। जल्द ही इस अवकाश की सूचना की अधिकारिक कापी इसी वेबसाईट पर आपको मिलेगी।