Latest Updates|Recent Posts👇

24 October 2023

कुछ दिनों से बेसिक शिक्षकों पर नित्य नए प्रयोग किए जा रहे हैं अभी तक शिक्षकों के प्रशिक्षण का समय 10 से 4 बजे तक का होता था, नया आदेश आ गया है कि

 कुछ दिनों से बेसिक शिक्षकों पर नित्य नए प्रयोग किए जा रहे हैं अभी तक शिक्षकों के प्रशिक्षण का समय 10 से 4 बजे तक का होता था, नया आदेश आ गया है कि


कुछ दिनों से बेसिक शिक्षकों पर नित्य नए प्रयोग किए जा रहे हैं अभी तक शिक्षकों के प्रशिक्षण का समय 10 से 4 बजे तक का होता था, नया आदेश आ गया है कि प्रशिक्षण सुबह 9:30  से शाम 5:30 तक चलेगा। जबकि बहुत से शिक्षक/शिक्षिकाओं को 50से100 किमी दूर से आना जाना रहता है ऐसे में यह समय कितना रखना कितना उचित है?

इस प्रशिक्षण में ऐसा क्या है जो 6 घण्टे में नहीं बताया जा सकता प्रशिक्षण का समय भी 9 से 3 होना चाहिए और प्रशिक्षण बड़े दिनों में रखने चाहिए ( गर्मी में) ,brc पर डायट जैसे ac लगवाने चाहिए
खाने के पैसे दिए ही जा रहे हैं तो लोग खाना अपना खाएं और 15  मिनट के ब्रेक में निपटा दें

फालतू की टाइम वेस्टिंग न की जाए brc पर
स्कूल समय होने की वजह से वैन आदि का सिस्टम भी डिस्टर्ब नहीं होगा
भले ही प्रशिक्षण 4 दिन के बजाए 5 दिन का कर दें सारा टाइम एडजस्ट हो जाएगा
4 दिन 7.5 घण्टे  कुल 30 घण्टे के बजाए
5 दिन  6 घण्टे  कुल 30 घण्टे ज़्यादा सुविधाजनक रहेगा सबके लिए

प्रशिक्षण  की अलग से टेंशन न रहेगी स्कूल के बजाए brc बस इतना फ़र्क़ पड़ेगा


 

कुछ दिनों से बेसिक शिक्षकों पर नित्य नए प्रयोग किए जा रहे हैं अभी तक शिक्षकों के प्रशिक्षण का समय 10 से 4 बजे तक का होता था, नया आदेश आ गया है कि Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news