छेड़खानी से परेशान छात्राओं ने खून से लिखा खत, आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ कार्यवाई की मांग की गई, सरकारी स्कूल की थी घटना
गाजियाबाद
➡️छेड़खानी से परेशान छात्राओं ने खून से लिखा खत
➡️प्रिंसिपल की छेड़खानी से परेशान हैं छात्राएं
➡️एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल पर गम्भीर आरोप
➡️छात्राओं को डांट कर 4 घण्टे तक थाने पर बैठाया था
➡️आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ कार्यवाई की मांग की गई
➡️आरोपी प्रिंसिपल को पुलिस ने किया गिरफ्तार
➡️बम्हैटा गांव के सरकारी स्कूल की थी घटना.