BEd के भविष्य के लिये NCTE ने फ़िलहाल सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ढाल बनाकर धुँधला संदेश दे दिया: Himanshu Rana की पोस्ट से
BEd के भविष्य के लिये NCTE ने फ़िलहाल सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ढाल बनाकर धुँधला संदेश दे दिया है
बिहार में GO निर्णय से पहले आया, 69000 भर्ती तो राजस्थान के जजमेंट से पहले हुई, REVISIT और कई मसलों में अभी भर्ती pending है
ब्रिज कोर्स के लिए अब तक कोई भी स्पष्ट guidelines नही आई हैं
इससे ज़्यादा युवाओं के भविष्य से क्या खिलवाड़ होगा
इसी को हिंदुस्तान कहा गया है जहाँ उम्मीदों के मुताबिक़ कोर्स करवा तो लिया लेकिन ये स्पष्ट ही नही है कि क्या वाक़ई सब कुछ सही चल पाएगा |