वाराणसी के देव दीपावली में वाराणसी के बीएसए का कार्य सबसे सराहनीय, इतिहास रखेगा याद
VaranasiNews: इस बार के देव दीपावली में बीएसए सर का कार्य सबसे सराहनीय रहा , उन्होंने शिक्षकों के लिए आने जाने के लिए नाव की व्यवस्था की थी, शिक्षक संघ और विभाग द्वारा पानी की भी व्यवस्था की गई थी, BSA सर का कहना था कि जब तक एक भी शिक्षक रेती उस पार है तब तक हमारा कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, उन्होंने सभी बीईओ को आदेश दिया था कि एक भी शिक्षक उस पार रेती पर छूटने न पावे सभी को शिक्षकों को निकालने के बाद ही वह लोग लौटेंगे शाम को जब सभी शिक्षक दिया जला के लौटने लगे तो खुद भी BSA साहब ने सभी शिक्षकों को बारी बारी नाव पर बैठाया यहां तक कि नाव रेती में धसने पर उन्होंने खुद उस नाव को धक्का भी लगाया जब तक सारे शिक्षक चले नहीं गए तब तक BSA साहब रेती पर बैठे रहे सभी शिक्षकों के जाने के बाद ही वह नाव से वापस घाट पर आए, यह कार्य सबसे सराहनीय रहा वैसे इतिहास याद रखेगा,
देव दीपावली में वाराणसी के बीएसए साहब ने BEO पिंडरा के कार्य को काफी सराहना की
इसके पिछले कई देव दीपावली पर ऐसी व्यवस्था नहीं थी न पीने को पानी था ना ही कोई व्यवस्था दीप जलाने के बाद शिक्षक अपने खुद पैसे से वापस आए कई शिक्षक रात के 11:00 बजे के बाद लौट कर आये, कोई पूछने वाला भी नहीं मिला कि शिक्षा घर लौटे कि नहीं


