शीतकालीन अवकाश : प्रधानाध्यापक / इंचार्ज प्रधानाध्यापक हेतु विशेष निर्देश
शीतकालीन अवकाश : प्रधानाध्यापक / इंचार्ज प्रधानाध्यापक हेतु विशेष निर्देश 👇
🟦 सभी साथियों को अवगत कराना है कि दिनांक 29 दिसंबर से 01 जनवरी तक अवकाश की सूचना प्राप्त हो रही है, तत्पश्चात शीतकालीन अवकाश प्रारंभ हो जाएगा।
अतः अवकाश अवधि को दृष्टिगत रखते हुए निम्न बिंदुओं पर विशेष रूप से ध्यान देना सुनिश्चित करें—
🟦 विद्यालय ग्रुप के माध्यम से अवकाश की सूचना रसोईया स्टाफ, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों तक अनिवार्य रूप से पहुँचाएं, ताकि भीषण ठंड में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
🟦 शीतकालीन गृहकार्य
विद्यालय ग्रुप के माध्यम से विद्यार्थियों को शीतकालीन गृहकार्य / अध्ययन सामग्री समय से प्रेषित करें।
🟦 एमडीएम संबंधित सूचना
विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्र व रसोईया स्टाफ से संबंधित एमडीएम की सभी आवश्यक सूचनाएं समयबद्ध रूप से तैयार कर प्रेषित करें।
🟦 रिकॉर्ड व अभिलेख सुरक्षा
विभाग द्वारा मांगे जाने वाली संभावित सूचनाओं से संबंधित रिकॉर्ड व फोटो अपने पास सुरक्षित रखें।
🟦 परीक्षा पर चर्चा – पंजीकरण
उच्च प्राथमिक / कंपोजिट विद्यालयों में ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम हेतु विद्यार्थियों के पंजीकरण से संबंधित आवश्यक सूचनाओं की फोटो सुरक्षित रखें एवं शीघ्र पंजीकरण पूर्ण करें।
🟦 कंपोजिट ग्रांट व्यय
कंपोजिट ग्रांट की प्राप्त सीमा के 100% व्यय हेतु आवश्यक प्रक्रिया यथाशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
🟦 प्रभारी प्रधानाध्यापक / समायोजन
वर्तमान में चल रहे प्रभारी प्रधानाध्यापक समायोजन / सरप्लस प्रक्रिया के प्रति सतर्क रहें। आवश्यकता अनुसार कार्यभार हस्तांतरण / कार्यमुक्ति संभव है, इसके लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार रहें।
🟦 विद्यालय सुरक्षा
विद्यालय के समस्त कीमती सामान सुरक्षित कराते हुए ताले आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।
🟦 विभागीय सूचनाएं
सभी विभागीय व्हाट्सएप / सूचना ग्रुप पर सतत निगरानी बनाए रखें।
🟦 स्वास्थ्य व सावधानी
सभी साथी ठंड से विशेष सावधानी बरतें एवं शीतकालीन अवकाश का सुरक्षित एवं आनंदपूर्वक उपयोग करें।
~निवेदक : Tr Amit Kumar

