उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ आराजी लाइन्स,वाराणसी के तत्वाधान में देव दीपावली के पावन पर्व पर रेती पर ड्यूटी में विभिन्न ब्लॉकों से आये हुए शिक्षकों/कर्मचारियों की सुविधा हेतु
*वाराणसी।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ आराजी लाइन्स,वाराणसी के तत्वाधान में देव दीपावली के पावन पर्व पर रेती पर ड्यूटी में विभिन्न ब्लॉकों से आये हुए शिक्षकों/कर्मचारियों की सुविधा हेतु टेंट लगाने के साथ ही शुद्ध पेयजल और नास्ते की व्यवस्था भी किया गया।अधिकारियों एवं शिक्षको द्वारा इस पुनीत कार्य के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की काफी सराहना करने के साथ ही आभार व्यक्त किया गया।* *अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह द्वारा शिक्षको/कर्मचारियों को काशी के देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देने के साथ अवगत कराया गया आगे भी संघठन द्वारा इस तरह के कार्य मे बढ़-चढ़ कर शिक्षकहित मे प्रतिभाग किया जाएगा।*

