Basic Shiksha News:- महिला सुरक्षा पर UGC सख्त, देश भर के सभी विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षण संस्थानों को एक बार फिर किया सचेत
नई दिल्ली: महिला सुरक्षा पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सख्त रुख अपनाते हुए देश भर के सभी विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षण संस्थानों को एक बार फिर सचेत किया और कहा कि वह कैंपस में इसे सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाएं।
यूजीसी ने इस दौरान लैंगिक भेदभाव से जुड़ी घटनाओं को रोकने के लिए संस्थानों में दस दिसंबर तक विशेष पखवाड़ा मानने की भी सलाह दी है। इसमें महिलाओं के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न को रोकने के लिए बने कानून के प्रविधानों से सभी को अवगत कराने को कहा है।
यूजीसी ने यह पहल तब की है, जब उच्च शिक्षण संस्थानों ने नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुआ है। ऐसे समय में उच्च शिक्षण संस्थानों में रैगिंग और महिला के साथ लैंगिंक भेदभाव के मामले सामने आते है। यूजीसी ने इसके अलावा संस्थानों से अपने यहां महिलाओं के यौन उत्पीड़न से जुड़े लंबित मामलों को भी नौ दिसंबर तक निपटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इसकी जानकारी भी मांगी गई थी। यूजीसी ने इसके साथ ही छात्रों और संस्थान के कर्मचारियों के बीच इसे लेकर कार्यशाला भी आयोजित करने को कहा है।
Primary Ka Master, Shikshamitra, Uptet Latest News, Basic Shiksha News, Updatemarts, Uptet News, Primarykamaster, 69000 Shikshak Bharti, Basic Shiksha Parishad, primary ka master current news, uptet, up basic parishad, up ka master