हर घर झंडा कार्यक्रम से राष्ट्रप्रेम की भावना का होगा सम्मान :सनत कुमार सिंह
हर घर झंडा कार्यक्रम से राष्ट्रप्रेम की भावना का सम्मान करते हुए सभी के द्वारा राष्ट्र ध्वज फहराया जायेगा। सनत कुमार सिंह, जिला वरिष्ठउपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी ने बताया कि सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों में शिक्षक समाज द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है वर्तमान वर्ष में हर घर झंडा कार्यक्रम में भी शिक्षक बढ़ चढ़के हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि संज्ञान में आया है कि कुछ खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा उक्त कार्यक्रम हेतु झंडा खरीदने के लिए शिक्षकों से धनराशि इकट्ठे किये जाने हेतु आदेश निर्गत किया गया है। उक्त संबंध में किसी भी अधिकारी द्वारा संगठन से कोई सहमति नहीं ली गई है। चूंकि राष्ट्रप्रेम की भावना से हम सभी राष्ट्र निर्माता शिक्षक कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग देंगे। यदि किसी प्रकार का आर्थिक सहयोग लिया जाता है तो वह स्वैछिक होना चाहिये। ..
#सनत_कुमार_सिंह*