Basic Shiksha News:- महानिदेशक के निर्देश पर जनपद में निरीक्षण के बाद निम्न शिक्षकों पर हुई कार्यवाही, देखें यह लिस्ट
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निर्देशक कार्यालय समग्र शिक्षा विद्या भवसन निशातगंज लखनऊ के कार्यालय पत्रांक / मनि० स्कूल शि0/2493/ 2022-23 दिनांक 18 जुलाई 2022 के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में समस्त विद्यालयों के नियमित निरीक्षण, व्यवस्थाओं का अनुश्रवण, मध्यान्ह भोजन का संचालन, साफ-सफाई, पठन-पाठन तथा छात्र छात्राओं के लर्निंग आउटकम्स में सुधार हेतु जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों / जिला समन्वयकों द्वारा दिनांक 18.07.2022 को बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक/उच्य प्राथमिक विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय निम्नलिखित प्र०अ० / प्र०प्र०अ ० / स०अ० / शिक्षामित्र / अनुदेशक विद्यालय से अनुपस्थित रहे, जिनका विवरण निम्नवत है
Primary Ka Master, Shikshamitra, Uptet Latest News, Basic Shiksha News, Updatemarts, Uptet News, Primarykamaster, 69000 Shikshak Bharti, Basic Shiksha Parishad, primary ka master current news, uptet, up basic parishad, up ka master