Latest Updates|Recent Posts👇

11 November 2021

SSC Rojgar News: बुरी खबर, एसएससी ने रद्द की और एक वैकेंसी, देखें पूरी खबर

 SSC Rojgar News: बुरी खबर, एसएससी ने रद्द की और एक वैकेंसी, देखें पूरी खबर
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की अक्टूबर में निकाली गई सेलेक्शन पोस्ट फेज-9 भर्ती के तहत एक वैकेंसी रद्द कर दी है। एसएससी ने नोटिस जारी कर कहा है कि कोयला मंत्रालय में लीगल असिस्टेंट (लेवल-6) ग्रुप-बी नॉन गैजटेड (पोस्ट कैटेगरी ईआर11821 विज्ञापन संख्या फेज-9 सेलेक्शन पोस्ट 2021 ) पद की वैकेंसी को प्रशासनिक कारणों से रद्द किया जा रहा है।

इससे पहले एसएससी ने प्रशासनिक कारणों से ही सीजीएचएस जबलपुर में मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट ( पोस्ट कैटेगरी MP11421) के पद पर निकाली गई वैकेंसी को रद्द कर दिया था। इसके अलावा कन्जर्वेशन असिस्टेंट (पोस्ट कैटेगरी NR14021) की की योग्यता शर्तों को भी बदला गया। अब इस पद के लिए 10वीं पास की बजाय 12वीं पास या इससे अधिक शैक्षणिक योग्ता वाले उम्मीदवार ही पात्र होंगे। एसएसी ने इस भर्ती के तहत केंद्र सरकार के 271 विभागों में सेलेक्शन पोस्ट के 3261 पदों आवेदन मांगे थे। इसके लिए अंतिम की तिथि 25 अक्टूबर थी।

कंप्यूटर आधारित परीक्षा अगले साल जनवरी और फरवरी में प्रस्तावित है। पहले जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 3261 पदों में से एससी के 477, एसटी 249, ओबीसी 788, अनारक्षित 1366 और ईडब्ल्यूएस के 381 पद हैं। बाकी पद दिव्यांग एवं अन्य वर्ग के लिए आरक्षित है। इनमें से 400 से अधिक पद मल्टी टास्किंग स्टाफ, 146 रिसर्च असिस्टेंट, 62 जूनियर जियोग्राफिकल असिस्टेंट के शामिल हैं।


 

SSC Rojgar News: बुरी खबर, एसएससी ने रद्द की और एक वैकेंसी, देखें पूरी खबर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news