Latest Updates|Recent Posts👇

11 November 2021

आप के लिए बेहद काम की न्यूज: PF अकाउंट बैलेंस जानने के 4 आसान तरीके, मिस्ड कॉल से SMS तक

 आप के लिए बेहद काम की न्यूज: PF अकाउंट बैलेंस जानने के 4 आसान तरीके, मिस्ड कॉल से SMS तक

प्रोविडेंट फंड या PF सभी कर्मचारियों के वित्तीय जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है। यह न केवल आपके रिटायरमेंट के लिए एक निवेश है, बल्कि जरूरत पड़ने पर इसे वापस भी लिया जा सकता है। ज्यादातर कर्मचारी समय-समय पर अपने PF खाते का बैलेंस चेक करते रहना चाहते हैं। ऐसे में आज हम आपको ऑनलाइन PF बैलेंस चेक (check PF balance online) करने के सबसे आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं। 



SMS के जरिए चेक करें PF बैलेंस
यदि आपके UAN नंबर के साथ KYC विवरण अपडेट किया जाता है, तो आप एक टेक्स्ट संदेश के माध्यम से अपने PF बैलेंस विवरण की जांच कर सकते हैं।

चरण 1: अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN ENG (अंग्रेजी के लिए) या EPFOHO UAN HIN (हिंदी के लिए) लिखकर 7738299899 पर भेजें।


आप के लिए बेहद काम की न्यूज: PF अकाउंट बैलेंस जानने के 4 आसान तरीके, मिस्ड कॉल से SMS तक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news