बीईओ ने किया निरीक्षण, स्कूल में शिक्षा का स्तर और मिड-डे मील की गुणवत्ता खराब पाई
जसवंतनगर। उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला नरिया का बीईओ प्रवीण कुमार ने निरीक्षण किया। स्कूल में शिक्षा का स्तर और मिड-डे मील की गुणवत्ता खराब पाई। बच्चों की उपस्थिति में भी गड़बड़ी मिली। रजिस्टर में कुल छात्र संख्या 48 अंकित थी। मौके पर सिर्फ आठ छात्र ही मिले थे। जिन्हें मिड-डे मील के नाम पर सिर्फ तहरी दी जा रही थी। बीईओ ने स्वयं मिड-डे मील चख कर देखा तो गुणवत्ता भी घटिया थी। बीईओ ने स्पष्टीकरण मांगा है, जवाब न देने पर कार्रवाई की बात कही है।