सरकार की मंशा आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-प्राइमरी के रूप में संचालित करने की, लेकिन रजिस्टर में ढेरों बच्चों के नाम दर्ज हैं, लेकिन उपस्थिति शून्य है
बघौचघाट सरकार की मंशा आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-प्राइमरी के रूप में संचालित करने की है। इसके लिए प्रशिक्षण के लेकर तमाम कवायद की जा रही है। बावजूद इसके लिए धरातल पर हकीकत एकदम उलट है।
कई केंद्र खुलते ही नहीं। खुलते भी तब हैं जब सामान का वितरण करना हो। यही हाल सोमवार को संवाद प्रतिनिधि की पड़ताल में पथरदेवा ब्लॉक के अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों पर देखने को मिला। यहां रजिस्टर में ढेरों बच्चों के नाम दर्ज हैं, लेकिन उपस्थिति शून्य है।