Latest Updates|Recent Posts👇

18 November 2021

बीए व बीएड की फर्जी डिग्री पर नौकरी करने के आरोप में प्रधानाध्यापक को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया, वेतन आदि की वसूली के निर्देश

बीए व बीएड की फर्जी डिग्री पर नौकरी करने के आरोप में प्रधानाध्यापक को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया, वेतन आदि की वसूली के निर्देश

सुल्तानपुर। बीए व बीएड की फर्जी डिग्री पर नौकरी करने के आरोप में कादीपुर विकास खंड के विद्यालय डंड़िया में कार्यरत प्रधानाध्यापक को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया है। इसके पूर्व भी प्रधानाध्यापक पर निलंबन की कार्रवाई हुई थी, लेकिन कोर्ट के आदेश से उसने ज्वॉइन कर लिया था। कागजात फर्जी होने के संदेह में शिक्षक को वेतन निर्गत नहीं किया जा रहा था।

जौनपुर जिले के शाहगंज क्षेत्र निवासी अंबिका ने बाराबंकी जनपद में शिक्षक की नौकरी हासिल की थी। बाद में अंतर जनपदीय स्थानांतरण लेकर वह कादीपुर के प्राथमिक विद्यालय डंड़िया में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात हो गया था। तैनाती के दौरान किसी ने कागजात फर्जी होने की शिकायत कर दी थी। जांच के बाद कागजात फर्जी होने की पुष्टि होने पर तत्कालीन बीएसए कौस्तुभ कुमार सिंह ने शिक्षक को बर्खास्त कर दिया था। बर्खास्तगी नोटिस मिलने के बाद अंबिका ने कोर्ट की शरण ली, जहां से ज्वॉइन कराते हुए वेतन निर्गत करने का आदेश मिला। कागजात संदिग्ध होने की वजह से बेसिक शिक्षा विभाग ने फिर से बीए व बीएड के कागजातों का सत्यापन कराया।

 

बीए व बीएड की फर्जी डिग्री पर नौकरी करने के आरोप में प्रधानाध्यापक को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया, वेतन आदि की वसूली के निर्देश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news