Latest Updates|Recent Posts👇

31 October 2021

UPTET NEWS: उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा (UPTET) मे 21 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी देगे टेट की परीक्षा, UPTET 2021 परीक्षा का किस तरह से होगी जाने इस पोस्ट से

UPTET NEWS: उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा (UPTET) मे 21 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी देगे टेट की परीक्षा, UPTET 2021 परीक्षा का किस तरह से होगी जाने इस पोस्ट से

यूपीटीईटी 2021 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2021 को पूरी हो चुकी है। यूपी टीईटी परीक्षा के लिए कुल 21 लाख 62 हजार 287 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इनमें से 81 हजार 201 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने पेपर 1 और पेपर 2 यानी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर दोनों के लिए अप्लाई किया है।

यूपी टीईटी परीक्षा मे 2021 के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख पहले 26 अक्टूबर थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक मामले में एनआईओएस से डीएलएड करने वालों को परीक्षा देने की अनुमति दिये जाने के आदेश के बाद UPTET फॉर्म भरने के लिए दो दिन का समय अतिरिक्त दिया गया था, जिसके बाद परीक्षा नियाकम प्राधिकारी कार्यालय को अंतिम दिन तक कुल 13 लाख 52 हजार 86 आवेदन और मिले है।



UPTET 2021 परीक्षा का किस तरह से होगी जाने

यह यूपीटेट परीक्षा ऑफलाइन मोड पर ली जाएगी। इसमें दो पेपर्स की परीक्षा होती है- पेपर प्रथम और 2तीय पेपर, पेपर प्रथम प्राथमिक स्तर पर शिक्षक बनने की अहर्ता देता है यानी कक्षा 1 से 5वीं तक। जबकि पेपर दूसरा उच्च प्राथमिक स्तर के लिए है, यानी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होगी।

यूपी टीईट 2021 में कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे।  परीक्षा 2.30 घंटे की होगी, हर सवाल एक अंक का होगा, यानी परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी।  निगेटिव मार्किंग नहीं होगी


UPTET NEWS: उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा (UPTET) मे 21 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी देगे टेट की परीक्षा, UPTET 2021 परीक्षा का किस तरह से होगी जाने इस पोस्ट से Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news