प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी, सुबह को बच्चों से झाड़ू लगवाई जाती है, मिड-डे-मील खाने के बाद बच्चों से बर्तन धुलवाए जाते है
बागपत। बागपत। जिले में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है। अधिकारियों के सख्ती करने के बावजूद भी शिक्षक-शिक्षिकाएं सुधरने को तैयार नहीं है। हालात ऐेसे है कि शिक्षक समय से स्कूल नहीं पहुंचते। किसी स्कूल में सुबह को बच्चों से झाड़ू लगवाई जाती है तो कहीं कूड़ा उठवाया जाता है। सबसे ज्यादा हालात दोपहर को खराब होते है। मिड-डे-मील खाने के बाद बच्चों से बर्तन धुलवाए जाते है।