अनुपस्थित चल रहे शिक्षक और शिक्षिका को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया
भदोही: स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की बजाय अनुपस्थित चल रहे डीघ ब्लॉक कलिकमवैया के शिक्षक और सुरियावां ब्लॉक के चौगना की शिक्षिका को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया। दोनों को बीआरसी से संबद्ध किया गया। प्राथमिक विद्यालय चौगना में जरूरी कार्य पूर्ण न करने पर तीन शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया।