मिड डे मील के मंडल समन्वयक द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के दौरान खामियां मिलीं, बच्चों को परोस रहे पानी वाली दाल वहीं रोटी होटल से मंगाई गई
हापुड़: पिलखुवा। मिड डे मील के नाम पर बच्चों के स्वास्थ्य साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ग्राम पिपलेड़ा स्थित परिषदीय स्कूल में मिड डे मील के मंडल समन्वयक वीरेंद्र कुमार द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के दौरान खामियां मिलीं। पानी जैसी पतली दाल बच्चों को खिलाई जा रही थी वहीं रोटी भी होटल से मंगाई गई थी। वहीं शौचालय में गंदगी मिली। जिसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।