एमडीएम की थाली में परोसे गये खाने से बदबू आने पर बच्चों ने कूड़ेदान में फेंका खाना, इसकी जानकारी बीएसए समेत अन्य अधिकारियों को हुई तो हड़कंप मच गया
वाराणसी। मिड डे मील (एमडीएम) में बदबूदार चावल और आलू-सोयाबीन की सब्जी परोसे जाने पर शनिवार को प्राथमिक विद्यालय ककरमत्ता के बच्चों ने एमडीएम की थाली में परोसा गया खाना कूड़ेदान में फेंक दिया। इस तरह की घटना केवल एक ककरमत्ता में ही नहीं बल्कि कबीरचौरा में भी हुई है। एमडीएम में गड़बड़ी मिलने और बच्चों द्वारा खाना फेंकने की जानकारी होने के बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

