शिक्षक व बच्चों में संक्रामक रोग फैलने का डर सता रहा, आशंका में शिक्षक परेशान
आजमगढ़: साफ-सफाई व कोरोना प्रोटोकाल के तहत विद्यालयों को खोलने का निर्देश सरकार भले की प्रशासन को दिया हो, लेकिन अधिकारी कितना गम्भीर है यह देखना हो तो मुबारकपुर के प्राथमिक विद्यालय अमिलो प्रथम आइये जहां मुहल्ले का गंदा पानी स्कूल में भरा है। बच्चे व शिक्षक गंदगी के बीच पठन पाठन करने को मजबूर है।

