21 सूत्री मांगों के समर्थन में प्राथमिक शिक्षक संघ 14 सितंबर को सभी बीआरसी पर धरना
इटावा। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर धरने को सफल बनाने के लिए जिलाध्यक्ष विनोद यादव ने जिला कार्यसमिति की शुक्रवार को बैठक की। जिसमें सभी ब्लाकों के अध्यक्ष एवं मंत्री उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, विशेष शिक्षक, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं, रसोइयों एवं पेंशनर्स अपनी मांगों को न माने जाने से निराश हैं। अब अपनी मांगों को स्वीकार कराने के लिए आंदोलन की राह पर चलने को मजबूर हैं।