प्राथमिक विद्यालय में सिर्फ एक ही शिक्षिका की तैनाती जो की 14 साल से यहां पढ़ा रही, पिछले वर्ष स्कूल के संविलियन होने के बाद दो शिक्षा मित्र मिले, इनमें से एक का पता नहीं रहता, शिक्षिका अकेले स्कूल में 184 बच्चों पढ़ातीं है
प्रतापगढ : नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सदर बाजार में अभी भी सिर्फ एक ही शिक्षिका की तैनाती है। मैडम मरियम उसी विद्यालय में अकेले पढ़ाती मिलती हैं। वह 14 साल से यहां हैं। हालांकि, पिछले वर्ष से स्कूल के संविलियन होने के बाद दो शिक्षा मित्र मिले हैं। इनमें से एक का पता नहीं रहता।