Latest Updates|Recent Posts👇

27 February 2021

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से मिला प्रतिनिधिमण्डल, शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं /मांगों के निस्तारण हेतु मिला एवं 7 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा

 जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से मिला प्रतिनिधिमण्डल, शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं /मांगों के निस्तारण हेतु मिला एवं 7 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा


जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से मिला प्रतिनिधिमण्डल.....
   उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद शाखा -वाराणसी का  प्रतिनिधिमण्डल सकलदेव सिंह जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी वाराणसी  महोदय से जनपद में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं /मांगों के निस्तारण हेतु मिला एवं 7 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा l
               तत्क्रम में प्रमुख मांगो पर त्वरित कार्यवाही करते हुये वर्षों से लंबित पदोन्नति की कार्यवाही तत्काल शुरू करने हेतु सम्बंधित पटल सहायक को  जनपद की वरिष्ठता सूची तत्काल तैयार करने व खण्ड शिक्षाधिकारियों को पत्र देकर ब्लॉकवार रिक्तियॉ निर्धारित करने का लिखित निर्देश दिया l
        अन्य मांगो में विद्यालयों पर सफाईकर्मी क़ी नियमित उपस्थिति, निबंधित अवकाश सहित प्रमाणिक अवकाश तालिका जारी करने,जनपद में  विभिन्न जांचोपरान्त शिक्षकों के एकदिन के अवरुद्ध वेतन बहाल किये जाने, नव नियुक्त शिक्षकों के वेतन तत्काल सत्यापन कराकार इस महीने से लगाए जाने, नगर क्षेत्र के मर्ज होने वाले विद्यालयों के स्वतंत्र अस्तित्व को बनाये रखने ताकि भविष्य में  शिक्षकों के पद समाप्त न हो तथा विभाग द्वारा जारी अवशेष शिक्षकों के आई कार्ड वितरित किये जाने सहित निरीक्षण के दरम्यान शिक्षकों से स्पटीकरण के बाद ही कार्यवाही किये जाने व शिक्षण का स्वछंद माहौल बनाने क़ी मांग रखी गयी जिसपर सकारात्मक रुख अख्तियार करते हुये शिक्षकों से मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को प्राप्त करने व जनपद को प्रेरक जनपद बनाने हेतु संकल्पित भाव से कार्य करने के लिए संगठन से सहयोग क़ी अपेक्षा क़ी गयी l  संगठन ने आश्वास्त किया कि इसके लिए शिक्षक कृतसंकल्पित है l


               प्रतिनधिमण्डल में प्रमुख रूप से शैलेन्द्र विक्रम सिंह जिलामंत्री, राजीव सिंह, संतोष सिंह, दीपक पाण्डेय, रमेश सिंह, जीतेन्द्र सिंह, रमेश यादव, संतोष सेठ, अनरुद्ध वर्मा, डा मनीष कुशवाहा, रमेश तिवारी, विनोद सिंह,राकेश तिवारी, डा राजेश्वर सिंह, अजय सिंह, लोकानाथ सहित अन्य शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे l


जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से मिला प्रतिनिधिमण्डल, शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं /मांगों के निस्तारण हेतु मिला एवं 7 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news