Latest Updates|Recent Posts👇

03 November 2020

समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, एसआरजी, ए आर पी, जिला समन्वयक प्रशिक्षण, एवं डाइट मेंटर्स आप अवगत हैं कि न्याय पंचायत स्तर पर शिक्षक संकुल का गठन किया गया है, शिक्षक संकुल के 5 अध्यापकों द्वारा

 समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, एसआरजी,  ए आर पी, जिला समन्वयक प्रशिक्षण,  एवं  डाइट मेंटर्स आप अवगत हैं कि न्याय पंचायत स्तर पर शिक्षक संकुल का गठन किया गया है, शिक्षक संकुल के 5 अध्यापकों द्वारा


शिक्षक संकुल के 5 अध्यापकों द्वारा संकुल के विद्यालयों तक  मिशन प्रेरणा के प्रभावी क्रियान्वयन एवं प्रदेश को प्रेरक प्रदेश बनाने के लिए गुणवत्ता शिक्षा संवर्धन से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम के विद्यालय स्तर तक संचालन का दायित्व दिया गया है। उक्त हेतु शिक्षक संकुल को न्याय पंचायत स्तर पर न्याय पंचायत के विद्यालयों के प्रधान अध्यापकों  के साथ मासिक समीक्षा बैठक किए जाने हेतु निम्नवत निर्देशित किया गया है-

 1•  न्याय पंचायत से चयनित 5 शिक्षक संकुल के अध्यापकों के विद्यालयों में ₹3000 प्रति विद्यालय की दर से कुल ₹15000 प्रति न्याय पंचायत समीक्षा बैठक हेतु प्रेषित किए जा रहे हैं।

2•  न्याय पंचायत के 5 शिक्षक संकुल अध्यापक अपने विद्यालय में क्रम से बैठक आयोजित करेंगे एवं अपने विद्यालय में किए गए नवाचारी प्रयासों एवं मॉडल विद्यालय की अवधारणा से न्याय पंचायत  स्तरीय विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को प्रेरित करेंगे।

3• इसके साथ ही प्रत्येक माह बैठक में प्रेरणा लक्ष्य  प्राप्ति हेतु विद्यालय में अधिगम स्तर संप्राप्ति की समीक्षा करते हुए प्रधानाध्यापकों को आवश्यक नेतृत्व प्रदान करेंगे। उक्त के क्रम में नवंबर माह से नियमित बैठक आयोजित की जाए एवं बैठक की सूचना एवं एजेंडा बिंदु से जिला स्तर पर जिला समन्वयक प्रशिक्षण, एस0आर0जी0 एवं ए0आर0पी0 को संज्ञानित कराएं।

4• प्रत्येक चरण पर क्रमबद्ध सूचनाओं का आदान प्रदान एवं नेतृत्व मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहयोगी सिद्ध होगा।

5• शिक्षक संकुल की मासिक बैठक  की परफॉर्मिंग इंडिकेटर्स (KPI)  में  अंकन किया जाना है।


    

    अतः बैठक सुव्यवस्थित निर्धारित एजेंडा बिंदुओं पर सहयोगात्मक नेतृत्व प्रदान करने वाली होनी चाहिए। उक्त बैठक की कार्ययोजना एवं क्रियान्वयन के समस्त कार्यवाही शिक्षक संकुल के रूप में चयनित 5 अध्यापक द्वारा संपादित की जाएगी।                           

आज्ञा से- महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ0प्र0।


समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, एसआरजी, ए आर पी, जिला समन्वयक प्रशिक्षण, एवं डाइट मेंटर्स आप अवगत हैं कि न्याय पंचायत स्तर पर शिक्षक संकुल का गठन किया गया है, शिक्षक संकुल के 5 अध्यापकों द्वारा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news