Latest Updates|Recent Posts👇

03 November 2020

न्याय पंचायत स्तर पर गठित 'शिक्षक संकुल' द्वारा शिक्षकों की नियमित बैठक आयोजन हेतु धनराशि के प्रेषण के संबंध में

न्याय पंचायत स्तर पर गठित 'शिक्षक संकुल' द्वारा शिक्षकों की नियमित बैठक आयोजन हेतु धनराशि के प्रेषण के संबंध में

 महोदय / महोदया,

उपर्युक्त विषयक आप अवगत हैं कि शासनादेश संख्या-423 /68-5-2020 दिनॉक 7 मार्च, 2020 द्वारा
मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के उद्देश्य से ए0आर0पी0 को सपोर्टिव सुपरविजन प्रदान
करने एवं विद्यालयों के बेहतर प्रदर्शन में सहयोग देने हेतु तथा न्याय पंचायत स्तर पर विद्यालयों,/ ब्लाक // जनपदीय
कार्यालयों के मध्य शैक्षिक सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु 'शिक्षक संकुल' का गठन किया गया है।

तत्कम में राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक-गुण0वि0,/ शिक्षक संकुल / 3966 / 2020-24 दिनॉक 07
सितम्बर, 2020 द्वारा मिशन प्रेरणा के प्रभावी कियान्वयन हेतु तथा प्रदेश को प्रेरक प्रदेश बनाने के लिये गुणवत्ता
शिक्षा संवर्द्धन के अन्तर्गत संचालित विभिन्‍न कार्यकमों के सुचारू संचालनार्थ 'शिक्षक संकुल' के कार्य एवं दायित्वों
का निर्धारण भी किया गया है। उक्त पत्र द्वारा 'शिक्षक संकूल' को न्याय पंचायत स्तर पर शिक्षकों की मासिक बैठक
आयोजित किये जाने के लिये विस्तृत निर्देश प्रदान किये गये हैं, जिसके प्रमुख बिन्दु निम्नवत हैं :-

*» 'शिक्षक संकुल' के सदस्य मिशन प्रेरणा के अंतर्गत संचालित शैक्षणिक गतिविधियों एवं गुणवत्ता संवर्द्धन से
संबंधित कार्यकमों का शत-प्रतिशत कियान्वयन करते हुए अपने विद्यालय को आदर्श विद्यालय' के रूप में
विकसित करेंगे। नवाचारों एवं उत्कृष्ट गतिविधियों को अभिलिखित करेंगे तथा उसे व्हाट्सअप के माध्यम से
नियमित रूप से शिक्षकों के साथ साझा करेंगे ताकि अन्य शिक्षक भी इनसे प्रेरणा प्राप्त कर बेहतर करने की
दिशा में अग्रसर हों।

» 'शिक्षक संकूल' न्याय पंचायत स्तर पर शिक्षकों की मासिक बैठक आयोजित करेंगे तथा बैठक में विषय विशेषज्ञ
की भूमिका निभाते हुए अकादमिक समस्याओं के समाधान व बेहतर प्रदर्शन करने के लिये शिक्षकों को प्रोत्साहित
करेंगे। बैठक का एजेण्डा आवश्यकता आधारित मुद्दों की पहचान के उपरान्त बनाया जाये तथा बैठक की तिथि,
समय व स्थान पूर्व में ही निर्धारित कर शिक्षकों एवं ए0आर0पी0 को सूचित किया जाये।

*» मासिक बैठक में विभिन्‍न विषयों में शिक्षण विधा तथा प्रकिया को प्रभावी व रूचिकर कैसे बनाया जाये तथा
संबंधित विषयों में शिक्षकों को आ रही चुनौतियों ,/समस्याओं पर चर्चा करेंगे तथा शिक्षक समूह के माध्यम से
समाधान खोजने का प्रयास करेंगे। मासिक बैठक में नवाचार एवं प्रभावी शैक्षिक गतिविधियों को समझाने के
लिये शैक्षिक वीडियो को भी दिखायेंगे तथा उन पर लक्ष्य आधारित चर्चा करेंगे।

*« मासिक बैठक हेतु न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों को कमवार अवसर दें ताकि अन्य शिक्षक भी उस विद्यालय
के बेहतर प्रदर्शन को देखकर कुछ सीख सकें तथा उसे अपने विद्यालयों में लागू करने के लिये प्रेरित हो सकें।

» मासिक बैठक में बेस्ट प्रेक्टिसेज/अभिनव प्रयासों का प्रदर्शन, उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहन
एवं सीखने-सिखाने से संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी। बैठक के लिये एक रजिस्टर बनाया जाये जिसमें
बैठक की संक्षिप्त रिपोर्ट एवं सभी प्रतिभागी शिक्षकों के हस्ताक्षर हों। मासिक बैठक कम से कम 0०4 घण्टा
आयोजित की जाये।

०» मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत संचालित महत्वपूर्ण गतिविधियों एवं कियाकलापों के कियान्वयन, बेहतर
समन्वयन, गैप एनालिसेस, सतत अनुश्रवण एवं अकादमिक पहलुओं के संबंध में समीक्षा हेतु प्रतिमाह
प्रेषित किये जाने वाले एजेण्डा बिन्दुओं - (6७ एश-#०ियाशा९९ पात॑८र०5 (९?) के सापेक्ष निर्धारित
बिन्दुओं पर प्रगति का अंकन भी “शिक्षक संकुल' द्वारा किया जाये।

तत्कम में वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2020-24 में पी0ए०बी0, भारत सरकार हद्दारा प्राप्त अनुमोदन के कम
में एन0पी0आंर०सी0० कन्ठटिजेंसी ग्राण्ट के अन्तर्गत जनपदों को कुल रू0 ॥237.35 लाख (रूपये बारह करोड़
सैतीस लाख पैतीस हजार मात्र) धनराशि प्रेषित की जा रही है, जिसका विवरण संलग्न है।





 

न्याय पंचायत स्तर पर गठित 'शिक्षक संकुल' द्वारा शिक्षकों की नियमित बैठक आयोजन हेतु धनराशि के प्रेषण के संबंध में Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news