Latest Updates|Recent Posts👇

12 September 2020

राज्य वित्त आयोग की धनराशि से स्कूलों में अटके पड़े कायाकल्प के कार्यों को अतिशीघ्र संपादित किए जांय , सनतकुमार सिंह

राज्य वित्त आयोग की धनराशि से स्कूलों में अटके पड़े कायाकल्प के कार्यों को अतिशीघ्र संपादित किए जांय , सनतकुमार सिंह


        *प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कायाकल्प योजना के तहत माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर विगत वर्षों से विद्यालयों में मूल भौतिक सुविधाओं से संबंधित कई कार्य कराए जा रहे हैं।निर्धारित मानक के अनुरूप अभी कई कार्य जैसे दिव्यांग शौचालय यूनिट ,बालक व बालिका शौचालय यूनिट, विद्यालयों में पर्याप्त मल्टीपल हैंड वॉश यूनिट, पर्याप्त विद्युत उपकरण एवं वायरिंग तथा शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल की व्यवस्था इत्यादि के कुछ कार्य अभी भी अटके पड़े हुए हैं जबकि 31 अक्टूबर तक ही सभी कार्यों के संपादन का लक्ष्य निर्धारित है,उक्त संबंध में सनत कुमार सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी ने मांग की है कि राज्य वित्त आयोग की धनराशि से स्कूलों के कायाकल्प के कार्यों में तेजी लाया जाए। सभी ग्राम पंचायत एवं सहायक विकास अधिकारी के माध्यम से निर्धारित कार्य योजना का क्रियान्वयन अति शीघ्र किया जाए जिससे उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कायाकल्प योजना का कार्य प्रभावी ढंग से संपन्न होगा और विद्यालय की मूलभूत आवश्यक सुविधाओं का लाभ विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को मिल सकेगा। माननीय मुख्यमंत्री जी के कायाकल्प योजना का संगठन के माध्यम से हम स्वागत करते हैं और आशा ही नहीं पूरी उम्मीद है कि उक्त योजना का शत प्रतिशत लाभ सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों को मिलेगा*।

                     भवदीय,
                सनत कुमार सिंह,
 जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी

राज्य वित्त आयोग की धनराशि से स्कूलों में अटके पड़े कायाकल्प के कार्यों को अतिशीघ्र संपादित किए जांय , सनतकुमार सिंह Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news