Latest Updates|Recent Posts👇

17 August 2020

UP GOVT. ने 6 IAS और 12 IPS अफसरों के किए तबादले, 04 जिलों को मिले नए डीएम, देखें सूची

UP GOVT. ने 6 IAS और 12 IPS अफसरों के किए तबादले, 04 जिलों को मिले नए डीएम, देखें सूची


उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने रविवार को 6 आईएएस (IAS) अफसरों के साथ-साथ 12 सीनियर आईपीएस (IPS) अफसरों का भी तबादला किया है. इसी कड़ी में गोरखपुर के एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता का हुआ तबादला हो गया. जीआरपी आगरा में पुलिस अधीक्षक रहे 2007 बैच के आईपीएस जोगिंदर सिंह को गोरखपुर का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है. बता दें कि गोरखपुर, बागपत, मिर्जापुर, बदायूं, प्रतापगढ़, आजमगढ़ और बिजनौर के पुलिस कप्तानों का तबादला किया गया है.
उधर, 6 IAS अधिकारियों के तबादले किए गए है.

IAS transfers in UP- वैभव श्रीवास्तव पीलीभीत डीएम थे, अब रायबरेली के डीएम बने।
- टीके शीबू प्रयागराज के वीसी थे, श्रावस्ती डीएम बने।
- हरदोई डीएम पुलकित खरे पीलीभीत डीएम बने।
- अविनाश कुमार, विशेष सचिव मुख्यमंत्री, हरदोई के डीएम बने।
- निशु रुस्तगी मुरादाबाद की वीसी बनी।

इसके पहले शनिवार की रात को लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी और कानपुर देहात के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सहित छह आईएएस व 11 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया था.

UP GOVT. ने 6 IAS और 12 IPS अफसरों के किए तबादले, 04 जिलों को मिले नए डीएम, देखें सूची Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news