Latest Updates|Recent Posts👇

23 June 2020

PRIMARY KA MASTER: फर्जी बेसिक शिक्षकों की आज ‘छुट्टी’:- बेसिक शिक्षा निदेशक ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिए सेवा समाप्त करने के निर्देश

PRIMARY KA MASTER: फर्जी बेसिक शिक्षकों की आज ‘छुट्टी’:- बेसिक शिक्षा निदेशक ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिए सेवा समाप्त करने के निर्देश

लखनऊ : फर्जी और कूटरचित अभिलेखों के आधार पर परिषदीय विद्यालयों में नियुक्त हुए शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कतरा रहे हैं। फर्जी और कूट रचित अभिलेखों के आधार पर कार्यरत 1332 शिक्षकों में से महज 769 की सेवाएं समाप्त की गई हैं। लिहाजा बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ.सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह को सभी बीएसए को निर्देश देना पड़ा है कि वे ऐसे सभी चिन्हित शिक्षकों की सेवा समाप्ति के आदेश तत्काल जारी कर 23 जून यानी मंगलवार दोपहर 12 बजे तक इसकी सूचना उन्हें उपलब्ध कराएं।

परिषदीय विद्यालयों में फर्जी और कूटरचित अभिलेखों के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और विशेष जांच दल (एसआइटी) जांच कर रहे हैं। फर्जी अभिलेखों के आधार पर कार्यरत 1332 शिक्षकों में जिला स्तर पर 938 को चिन्हित किया जा चुका है। इनमें से 769 शिक्षकों की सेवाएं समाप्त की जा चुकी हैं। वहीं 371 शिक्षकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है। 1133 शिक्षकों का वेतन रोका गया है और चार शिक्षकों के खिलाफ वेतन वसूली के आदेश दिए गए हैं। कार्यवाही से यह साफ है कि चयनित सभी अभ्यíथयों के खिलाफ सेवा समाप्ति, एफआइआर दर्ज कराने, तनख्वाह रोकने और वेतन वसूली की कार्यवाही नहीं की गई है। बेसिक शिक्षा निदेशक ने नियुक्ति ऐसे चिन्हित शिक्षकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर इसकी सूचना देने का निर्देश दिया है।

PRIMARY KA MASTER: फर्जी बेसिक शिक्षकों की आज ‘छुट्टी’:- बेसिक शिक्षा निदेशक ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिए सेवा समाप्त करने के निर्देश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news