Latest Updates|Recent Posts👇

23 June 2020

PRIMARY KA MASTER: ऑनलाइन होंगे परिषदीय विद्यालयों से सेवानिवृत्त शिक्षकों के सभी देय

PRIMARY KA MASTER: ऑनलाइन होंगे परिषदीय विद्यालयों से सेवानिवृत्त शिक्षकों के सभी देय

परिषदीय विद्यालयों से सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों, शिक्षणोतर कर्मचारियों को अब अपने देयों के भुगतान के लिए किसी अफसर या बीएसए दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सेवानिवृत्ति के दिन ही उनके सारे देय, पीएफ, पेंशन का ब्यौरा स्पष्ट हो जाएंगे। यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। परिषद के मानव संपदा पोर्टल पर एक-एक देय का पूरा विवरण उपलब्ध रहेगा।

राजधानी के बख्शी का तालाब ब्लॉक से यह प्रक्रिया बतौर पायलट प्रोजेक्ट शुरू की जा रही है। सफल होने पर इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। खंड शिक्षाधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है। डेढ़ से दो माह में व्यवस्थाएं प्रारंभ हों जाएंगी।

अगस्त माह से शुरू हो जाएगी व्यवस्था : सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों का सारा डाटा विभाग के मानव संपदा पोर्टल पर होगा। महानिदेशक बेसिक शिक्षा के निर्देश पर टेक्निकल टीम प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। शिक्षकों और शिक्षणोत्तर कर्मचारियों से संबंधित डिटेल्स बीएसए दफ्तर, संबंधित विद्यालय से लेकर ऑनलाइन की जा रही है। अगस्त से बीकेटी ब्लॉक से शुरूआत होगी।

PRIMARY KA MASTER: ऑनलाइन होंगे परिषदीय विद्यालयों से सेवानिवृत्त शिक्षकों के सभी देय Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news