Latest Updates|Recent Posts👇

20 June 2020

कस्तूरबा विद्यालयों के कर्मियों के Board और BEO को जांच के लिए भेजे जाएंगे दस्तावेज

कस्तूरबा विद्यालयों के कर्मियों के Board और BEO को जांच के लिए भेजे जाएंगे दस्तावेज

 जिले के 18 ब्लॉकों के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की वार्डेन, शिक्षिकाओं और कर्मचारियों ने शुक्रवार तक अपने मूल एवं फोटो स्टेट दस्तावेज जमा कर दिए। शेष दो ब्लॉकों के स्टॉफ शनिवार को अपने दस्तावेज जमा करेंगे। सभी के दस्तावेजों का मिलान कमेटी द्वारा चयन पत्रवलियों से करने के बाद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए संबंधित बोर्डाें को भेजा जाएगा। जबकि कक्षा आठ के अंकपत्रों और टीसी की जांच के लिए बीईओ को भेजा जाएगा।

गोहरी के केजीबीवी में कथित विज्ञान शिक्षिका अनामिका शुक्ला के फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने के बाद राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद के निर्देश पर जिले के सभी केजीबीवी के स्टॉफ के दस्तावेजों की जांच हो रही है। रसोइयों के अंकपत्र और टीसी बीईओ को जांच के लिए भेजा जाएगा। जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) ताज मोहम्मद ने बताया कि जो लोग शनिवार तक छूटे रहेंगे। उनके दस्तावेजों की स्क्रीनिंग सोमवार को भी होगी।

बोडरें और बीईओ से जांच आख्या मिलने के बाद पूरी रिपोर्ट तैयार करके उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी।

कस्तूरबा विद्यालयों के कर्मियों के Board और BEO को जांच के लिए भेजे जाएंगे दस्तावेज Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news