Latest Updates|Recent Posts👇

20 June 2020

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में फर्जी दस्तावेजों से अनामिका शुक्ला के नाम से शिक्षिकाओं की भर्ती के नए-नए राजफाश हो रहे हैं, अनामिका शुक्ला के बाद मऊ में मिली "ममता"

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में फर्जी दस्तावेजों से अनामिका शुक्ला के नाम से शिक्षिकाओं की भर्ती के नए-नए राजफाश हो रहे हैं, अनामिका शुक्ला के बाद मऊ में मिली "ममता"


ताजा मामलों में मऊ में फर्जी ममता राय नामक शिक्षिका का मामला सामने आया है। विभाग द्वारा कराई गई जांच में रंभा पांडेय नामक एक महिला पकड़ में आई। जांच शुरू होने के बाद से आरोपित महिला फरार हो गई है। उसके मायके से फर्जी नाम की पुष्टि हुई है। जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि उसकी सेवा समाप्त करते हुए उसके विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है।

बेसिक शिक्षा विभाग को शिकायत मिली कि जनपद में ममता राय नामक किसी महिला के अभिलेख पर एक फर्जी शिक्षिका नौकरी कर रही है। जांच में पता चला कि रतनपुरा ब्लाक के मुबारकपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में ममता राय नामक शिक्षिका का असली नाम रंभा पांडेय है, वह ममता के नाम के अभिलेखों के आधार पर फर्जी तरीके से नौकरी कर रही है। वह मूल रूप से बलिया के पांडेयपुर ताखा गांव की निवासी है। वह 2000 में महाराजगंज जनपद से स्थानांतरण पत्र लेकर आई थी।

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में फर्जी दस्तावेजों से अनामिका शुक्ला के नाम से शिक्षिकाओं की भर्ती के नए-नए राजफाश हो रहे हैं, अनामिका शुक्ला के बाद मऊ में मिली "ममता" Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news