Latest Updates|Recent Posts👇

22 June 2020

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब 30 जून तक बंद रहेंगे केंद्रीय विद्यालय

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब 30 जून तक बंद रहेंगे केंद्रीय विद्यालय

दिल्ली सहित देश भर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने अपने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी है। ये स्कूल अब 30 जून तक बंद रहेंगे। हालांकि ऑनलाइन पढ़ाई 22 जून से ही शुरू हो जाएगी। केंद्रीय विद्यालयों में 19 जून तक गर्मी की छुट्टियां थीं, जिसके बाद इन स्कूलों को 22 जून से खुलना था। इससे पहले ही केवीएस ने यह फैसला लिया है।

स्कूलों को अभी न खोलने को लेकर अभिभावकों की ओर से भी लगातार मांग की जा रही है। इस बीच केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अभिभावकों और छात्रों को मैसेज भेज कर स्कूलों के 30 जून तक बंद होने की जानकारी दी है। साथ ही छात्रों से ऑनलाइन पढ़ाई के लिए तैयार रहने के लिए भी कहा है। केवीएस का इस दौरान सबसे ज्यादा फोकस दसवीं और बारहवीं के उन छात्रों को लेकर है जिनकी अगले साल यानी फरवरी-मार्च 2021 में बोर्ड की परीक्षाएं होनी है। ऐसे में इन सभी छात्रों को पढ़ाने को लेकर संगठन की काफी जोर-शोर से तैयारी चल रही है।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब 30 जून तक बंद रहेंगे केंद्रीय विद्यालय Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news