Latest Updates|Recent Posts👇

30 September 2025

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ वाराणसी के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने #Tet_लागू_होने_से

 उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ वाराणसी के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने #Tet_लागू_होने_से


🙏 *माननीय प्रधानमंत्री जी* 

( *सांसद लोकसभा क्षेत्र वाराणसी* )

*को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ वाराणसी के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने #Tet_लागू_होने_से_पूर्व के शिक्षकों को #Tet_की_बाध्यता_समाप्त कराकर #Tet_से_मुक्ति दिलाने हेतु वाराणसी स्थित पी.एम.ओ. (कार्यालय) में उत्तर प्रदेश सरकार के मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) - आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ दयाशंकर मिश्र "दयालु" जी से शिक्षकों के भविष्य पर मड़रा रहे आशंकाओं से रूबरू कराया। मा0 मंत्री जी ने उपस्थित शिक्षकों से काफी सम्मानजनक व्यवहार अपनाते हुए अध्यक्ष सनत कुमार सिंह जी से #Tet_लागू_होने_से_पूर्व के शिक्षकों को #Tet_की_अनिवार्यता पर चर्चा कर मा0 प्रधानमंत्री जी भारत सरकार को शिक्षकों की उक्त विकट समस्या को संज्ञान में लाने का आश्वासन दिया। शिक्षकों द्वारा मा0 मंत्री जी का आभार प्रकट किया गया।उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों में मुख्य रूप से संतोष राय, अनूप सिंह, राजेश सिंह, मनोज कुमार, वेद प्रकाश, संजय राय, डॉ सिद्ध नाथ पाण्डेय, ललित कुमार सिंह, राजकुमार, राकेश पाण्डेय, पारितोष सिंह आदि उपस्थित रहे*।

*सनत कुमार सिंह ने कहा लाखों शिक्षकों के कुशल नेतृत्वकर्ता डॉ दिनेश चन्द्र शर्मा के निर्देशन मे शान्ति का मार्ग अपनाते हुए उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ के स्तर से कोई कोर कसर बाकी नहीं रखा जाएगा। अपने स्वाभिमान व अस्तित्व के रक्षार्थ संघ के साथ रहें*।

 ( *अनूप कुमार सिंह ) 

   मंत्री उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी



उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ वाराणसी के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने #Tet_लागू_होने_से Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news