सूचना के अभाव में शिक्षकों पर संकट: RTE संशोधन पर केंद्र का निर्देश और शिक्षकों के लिए राहत की राह
सेंट्रल गवर्नमेंट का वह लेटर जो 2017 August constitutional एक्ट बनने के बाद सभी स्टेट सेक्रेटरी को प्रेषित किया गया था पर जानकारी के अभाव में Regulatary Authority ने यह बात सार्वजनिक publish नहीं की। सेंट्रल गवर्नमेंट ने 2017 अगस्त में ही Amended Education एक्ट बनाकर साफ-साफ लिखा हुआ है कि 1 अप्रैल 2019 तक मिनिमम योग्यता प्राप्त करें। इसमें आपत्ति सिर्फ जानकारी के अभाव वालो की है court ने अब और Relief दी है, इधर-उधर की बातों में ना भटक कर सबसे अच्छा है कि अपनी तैयारी करो।🙏🏾