*माह अगस्त का वेतन न मिलने से शिक्षकों में रोष: सनत कुमार सिंह*
वाराणसी। *वेतन विलम्ब होने से शिक्षकों में काफी रोष व्याप्त है। आज शिक्षकों को वेतन प्राप्त होने की काफी उम्मीद रही पर वेतन न मिलने से शिक्षकों को काफी निराशा हुई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने कहा कि वित्त नियंत्रक प्रयागराज से लेखा कार्यालय द्वारा पहले ही बजट की मांग की गई है परन्तु आज तक बजट प्राप्त न होने से शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं हो सका। वेतन के अभाव में शिक्षकों द्वारा लिये गये लोन के ई एम आई की कटौती नहीं हो सकी जिससे शिक्षकों में काफी तनाव है। आये दिन शिक्षकों को विभागीय सूचनाओं का दबाव बढ़ता जा रहा है। नित नये प्रयोग व तरह तरह के हथकंडे अपनाकर शिक्षा विभाग के अलावां अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा बेसिक स्कूलों का जांच कराये जाने से शिक्षकों का मानसिक दबाव बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी ओर वेतन भी समय से नहीं दिया जा रहा है। वर्तमान माह के वेतन हेतु कम पड़ रहे बजट की यदि त्वरित व्यवस्था नहीं की गई तो अगले सप्ताह में संघ धरना प्रदर्शन के लिये बाध्य होगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा विभाग की होगी*।
*@SanatkumarSingh uppss
*