लापरवाही बरतने का अरोप 25 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा समाप्ति का नोटिस
कार्यों में लापरवाही बरतने पर 25 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा समाप्ति का नोटिस दिया गया। संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी। इसके अलावा ब्लॉक परियोजना अधिकारी की बैठक में अनुपस्थित रहने पर 17 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस दिया गया।
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बाल विकास पुष्टाहार में अब बिना ई-केवाइसी एवं फेश कैप्चर पोषण ट्रैकर के माध्यम से ही 6 वर्ष तक - के बच्चों एवं गर्भवती और - धात्री महिलाओं को पुष्टाहार दिया जाएगा।
पोषाहार लीकेज को समाप्त करने की योजना बनाई गई है। इस
बैठक से अनुपस्थित 17 को कारण बताओ नोटिस जारी किया
पर डीएम के निर्देश पर दो दिन पहले ब्लॉक सभागार में समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ब्लॉक परियोजना अधिकारी उमेश चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में 17 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुपस्थित पाई गईं। इन सभी 17 कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा गया है। लंबे समय से फेस ट्रैकर एवं ई-केवाईसी की प्रगति शून्य होने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर 25 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त से पहले आखिरी नोटिस दिया गया। नोटिस बाल विकास परियोजना अधिकारी उमेश चंद्र पांडे ने जारी किया.
कार्य में लापरवाही बरतने पर 17 कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। 25 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा समाप्ति से पहले आखिरी नोटिस जारी किया गया है।
-उमेश चंद पांडेय, बाल विकास परियोजना अधिकारी।
इन कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी : जिन कार्यकर्ताओं को आखिरी नोटिस जारी किया गया है, उनमें सरस्वती रस्तोगी, अनीता शर्मा, नीतू शर्मा, पुष्पा देवी, आशा देवी, सुषमा सिंह, विजय लक्ष्मी, सुनीता, शांति, विद्यावती, नसीमा, मम्मया भारती, सविता, अमलावती, सर्वेश, रीमादेवी, पुष्टम राय, आशा देवी, भाग्यवती, विमला देवी, रेशमा, सरिता देवी, रीता देवी आदि शामिल हैं।