Latest Updates|Recent Posts👇

19 June 2025

निजी वाहनों के लिए सरकार की टोल की नई योजना के तहत 15 अगस्त से 3,000 रुपये में सालाना फास्टैग मिलेगा

 निजी वाहनों के लिए सरकार की टोल की नई योजना के तहत 15 अगस्त से 3,000 रुपये में सालाना फास्टैग मिलेगा


नई दिल्ली। निजी वाहनों के लिए सरकार की टोल की नई योजना के तहत 15 अगस्त से 3,000 रुपये में सालाना फास्टैग मिलेगा। पास शुरू होने की तारीख से एक साल या 200 यात्रा, जो भी पहले हो, के लिए वैध रहेगा। सीमा पूरी होने पर फास्टैग फिर से खरीद सकेंगे, भले एक साल की वैधता अवधि खत्म न हुई हो।केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि योजना गैर-वाणिज्यिक निजी वाहनों जैसे कार, जीप व वैन के लिए है। व्यावसायिक वाहन में उपयोग पर बिना किसी पूर्व सूचना के तत्काल पास निष्क्रिय कर दिया जाएगा। गडकरी ने कहा, वार्षिक पास से देशभर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध एवं किफायती यात्रा संभव होगी। इसके लिए लिंक जल्द ही राजमार्ग यात्रा एप के साथ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
मौजूदा फास्टैग पर भी हो सकेगा सक्रिय : वार्षिक पास को





मौजूदा फास्टैग पर भी सक्रिय किया जा सकेगा। बशर्ते वह पात्रता मानदंडों को पूरा करता हो, जैसे यह वाहन के विंडशील्ड पर ठीक से चिपका हो, वैध वाहन पंजीकरण संख्या से जुड़ा हो, ब्लैकलिस्टेड न हो।


राउंड ट्रिप में दो फेरे माने जाएंगे : टोल प्लाजा पार करने


पर हर बार एक चक्कर माना जाएगा। एक राउंड ट्रिप (आना-जाना) दो फेरों के बराबर होगा। मंत्रालय के अनुसार, बंद टोलिंग शुल्क प्लाजा के लिए, प्रवेश और निकास को एक चक्कर माना जाएगा। 

निजी वाहनों के लिए सरकार की टोल की नई योजना के तहत 15 अगस्त से 3,000 रुपये में सालाना फास्टैग मिलेगा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news