लापता शिक्षक : पति से लौट आने की गुहार, करीबियों पर लगाए गंभीर आरोप, एक डायरी में कमाई का पूरा ब्योरा हाेने का दावा
बरेली, लापता शिक्षक पुष्पेंद्र गंगवार का अब तक सुराग नहीं लगा है। उनकी पत्नी ने पति से वापस लौट आने की भावुक गुहार वाली वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। पत्नी का कहना है कि करीबियों की वजह से उनके पति काफी परेशान रहते थे। वह कई बार कमरे में अकेले रहते, घंटों खुद को बंद कर लेते और डायरी लिखते थे। दूसरी ओर, पति पुष्पेंद्र गंगवार की तलाश में जुटी है।
इज्जतनगर में त्रिलोक बिहार निवासी शिक्षक पुष्पेंद्र गंगवार ब्लॉक मझगवां के प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर में तैनात हैं। पुष्पेंद्र पांच अप्रैल की शाम घर से निकले थे और तब से वापस नहीं आए हैं। वह अपना मोबाइल और अन्य पहचान पत्र घर में ही छोड़ गए हैं। उनके परिवार की तरफ से इज्जतनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। उनकी पत्नी जयश्री ने इस आशंका से इंकार किया है कि उनके पति आनलाइन गेमिंग में रुपये हारने की वजह से घर से चले गए हैं। बकौल जयश्री, करीब 60 लाख रुपये उनके पति आनलाइन गेमिंग के चक्कर में हार गए थे। यह दो साल पुरानी बात है और करीब 38 लाख रुपये चुका दिया है। 22 लाख रुपये ही कर्ज बचा है।
एक डायरी में कमाई का पूरा ब्योरा हाेने का दावा
जयश्री ने पति की एक डायरी दिखाई। उसमें 2014 से अब तक परिवार में हुई कमाई का पूरा ब्योरा होने का दावा किया। जयश्री का कहना है कि डायरी में पुष्पेंद्र ने एक रिश्तेदार का नाम लिखा है और उससे पूरे परिवार को खतरा होने की आशंका भी जताई है।
परेशान करते थे करीबी
जयश्री का कहना है कि करीबी उनके पति को परेशान करते थे, 8 माह से बात नहीं की और मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था। उनके पति इससे बहुत परेशान रहते थे और बंद कमरे में अपने मन की उलझन डायरी में लिखते थे। जयश्री ने एक रिश्तेदार पर संदेह जताया है और पति के साथ अनहोनी की आशंका भी जताई है।
ऑनलाइन गेम में हार गए थे रुपये, चल रही तलाश
इंस्पेक्टर इज्जतनगर का कहना है कि पुष्पेंद्र गंगवार अपना मोबाइल और कई जरूरी सामान घर ही छोड़कर गए हैं। अब तक की जांच से यही लग रहा है कि वह अपनी मर्जी से घर से निकले थे। ऑनलाइन गेम खेलने के कारण पुष्पेंद्र पर करीब 22-25 लाख रुपये का कर्ज हो गया था। आशंका है कि इस वजह से वह तनाव में रहे हों। तलाश की जा रही है।