**शिक्षकों के मांग पूरी न हुई तो आर पार की लड़ाई लड़ेगा संघ । सनत कुमार सिंह**
वाराणसी। *उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा संघ द्वारा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु दिनांक 01 मई, 2025 को सभी जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिक्षकों द्वारा धरना देकर जिलाधिकारी के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री जी उ०प्र० सरकार को ज्ञापन भेजा जायेगा। वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने लम्बित समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समस्याओं में प्रमुख रूप से विशिष्ट बी०टी०सी० 2004, बी०टी०सी० 2001 एवं बी०टी०सी०2004 तथा अन्य ऐसे परिषदीय शिक्षक जिनकी भर्ती का विज्ञापन 01 अप्रैल 2005 से पूर्व हुआ था, परन्तु नियुक्ति उसके पश्चात हुई थी को पुरानी पेंशन प्रणाली से आच्छादित किये जाने से सम्बन्धित शासनादेश निर्गत किये जाना, प्रदेश में व्याप्त भीषण गर्मी के कारण ग्रीष्मावकाश में विद्यालयों का समय प्रातः 07:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक किया जाना, शिक्षकों की पदोन्नति का लाभ व प्रोन्नत वेतनमान का प्रदान किया जाना, अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण में भी अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण की भाँति प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय एवं सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय को एक दूसरे के साथ पारस्परिक स्थानान्तरण की व्यवस्था प्रदान किया जाना, शिक्षकों के अन्तः जनपदीय एवं अर्न्तजनपदीय सामान्य स्थानान्तरण किया जाना, अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण पर वरिष्ठता के आधार पर कम से कम 50 प्रतिशत अंक निर्धारित किया जाना। आकांक्षी जिलों के शिक्षकों को भी सामान्य अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण का लाभ दिया जाना, शिक्षकों के विभिन्न कार्य जो मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से किये जाने हैं के पोर्टल में उचित संशोधन करते हुए उसे पूर्ण रूप से सक्रिय किया जाना, नामांकन के लिए बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के नियमों में शिथिलता प्रदान किया जाना, दिव्यांग वाहन भत्ता की बढ़ी हुई धनराशि के भुगतान हेतु आवश्यक आदेश जारी करना इत्यादि सम्मिलित हैं। सनत कुमार सिंह ने कहा कि मांगे पूरी न हुई तो जनपद स्तर के धरने के बाद शिक्षक लखनऊ में धरना प्रदर्शन करेंगे। 01 मई को दोपहर 12:00 बजे से 03:00 बजे तक जिला संयोजक कैलाश नाथ यादव के नेतृत्व में जिला में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय वाराणसी पर धरना देकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। संघ के आठो ब्लाक अध्यक्ष गण सनत कुमार सिंह,ज्योति भूषण त्रिपाठी, दुर्गा सिंह,संजय सिंह,श्यामनारायण सिंह, काशीनाथ यादव,संजीव राय,अजय तिवारी एवं ब्लाक मंत्री गण अनूप सिंह,शैलेन्द्र पाण्डेय,अरविंद पाण्डेय,ज्ञानेंद्र उपाध्याय, विश्वास पाण्डेय,शैलेन्द्र विक्रम सिंह,रमाशंकर यादव,प्रणव यादव के साथ शिक्षकों का जत्था धरने में शामिल होंगे*।