भीषण गर्मी में स्कूलों का बदला जाए समय : एमएलसी
झांसी। गर्मी के मद्देनजर स्कूलों का समय बदलने के लिए एमएलसी डॉ. बाबूलाल तिवारी ने डीएम को पत्र लिखा है। कहा कि उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने पत्र सौंपकर कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों का संचालन सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक करने की मांग की है।
हमीरपुर, महोबा, ललितपुर आदि जिलों के परिषदीय विद्यालयों का समय बदला जा चुका है। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर बेसिक शिक्षा परिषद के सभी प्राथमिक/उच्च प्राथमिक, अशासकीय, सहायता प्राप्त प्राथमिक/ जूनियर हाईस्कूल और मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन समय बदलने की मांग की है।