Latest Updates|Recent Posts👇

12 March 2025

15 मार्च को होली सर्वत्र का अवकाश घोषित किया जाये। सनत कुमार सिंह

 15 मार्च को होली सर्वत्र का अवकाश घोषित किया जाये। सनत कुमार सिंह

वाराणसी ।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ वाराणसी के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने बताया कि परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बेसिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा निर्गत अवकाश तालिका में दिनांक 13 व 14 मार्च 2025 को होली का अवकाश प्रदान किया गया है। जबकि शासन द्वारा निर्गत अवकाश तालिका में 13 व 14 एवं 15 मार्च 2025 को होली का अवकाश, सार्वजनिक अवकाश के रूप में तथा 15 मार्च 2025 को निबन्धित अवकाश के रूप में प्रदान किया गया है। सनत कुमार सिंह ने कहा कि पावन पर्व होली के अगले दिन होली (सर्वत्र) मनाया जाता है। लोग इस महान पर्व पर अपने रिश्तेदारों नातेदारों से मिलने-जुलने जाते हैं तथा अन्य जनपदों के शिक्षक भी त्यौहार मनाने हेतु अपने गृह जनपद को चले जाते हैं। जिलाधिकारी से मांग किया गया है कि 15 मार्च को होली सर्वत्र का अवकाश घोषित किया जाये।

@Sanat_Kr_Singh


 

15 मार्च को होली सर्वत्र का अवकाश घोषित किया जाये। सनत कुमार सिंह Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news