कड़ाके की ठंड के चलते बेसिक स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन आवश्यक। सनत कुमार सिंह
वाराणसी। *परिषदीय स्कूलों में पन्द्रह दिन के शीतकालीन अवकाश के उपरान्त 15 जनवरी से स्कूल खुल रहे हैं। सनत कुमार सिंह अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मांग की है कि कड़ाके की ठंड, शीत लहर व कोहरे के दृष्टिगत बेसिक स्कूलों में कम से कम 01 सप्ताह शीत कालीन अवकाश में वृद्धि किया जाय तथा बसंत पंचमी तक स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन किया जाय । पूर्वान्ह 10:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक समस्त बेसिक स्कूलों (परिषदीय विद्यालयों ) को संचालित किया जाना उचित होगा*।
*@Sanat_Kr_Singh*
*UPPSS_Varanasi*