मौनी अमावस्या व बसंत पंचमी पर बेसिक स्कूलों में घोषित हो अवकाश। सनत कुमार सिंह
वाराणसी । *सनत कुमार सिंह अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बताया कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 01 जनवरी 2025 से दिनांक 31 दिसम्बर 2025 तक दिये जाने वाले अवकाश की तालिका में पावन पर्व बसंत पंचमी व मौनी अमावस्या का अवकाश घोषित नहीं किया गया है। सनत कुमार सिंह ने कहा कि बसंत पंचमी पर माॅं सरस्वती पूजा व मौनी अमावस्या पर पतित पावनी माॅं गंगा व तीर्थ प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाई जाने की परम्परा काफी पुराने समय से चली आ रही है। सड़कों पर उक्त तिथि पूर्व से ही काफी व्यस्त यातायात व्यवस्था संचालित होता आ रहा है जो वर्तमान वर्ष में महाकुम्भ की वजह से और भी प्रभावित हो सकता है। जिला प्रशासन से संघ की मांग है कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या एवं 03 फरवरी को बसंत पंचमी पर अवकाश घोषित किया जाये