Latest Updates|Recent Posts👇

26 December 2024

DA Hike: सरकारी कर्मचारियों को नए साल का मिल सकता है तोहफा ! इतने प्रतिशत DA बढ़ाने की तैयारी

 DA Hike: सरकारी कर्मचारियों को नए साल का मिल सकता है तोहफा ! इतने प्रतिशत DA बढ़ाने की तैयारी

प्रयागराज। सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 01 जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता (डीए) में तीन प्रतिशत बढ़ोतरी हो सकती है। केंद्रीय और राज्यकर्मियों का डीए 53 फीसदी से बढ़कर 56 फीसदी पहुंच जाएगा। पेंशनरों की महंगाई राहत भी बढ़कर 56 प्रतिशत हो जाएगी।


पूर्व स्टॉक एनालिस्ट अनुराग सिंह ने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर गणना करके बताया कि जनवरी 2024 में सूचकांक 138.9 अंक, फरवरी में 139.2 अंक, मार्च में 138.9 अंक, अप्रैल में 139.4, मई में 139.9, जून में 141.4 अंक, जुलाई में 142.7, अगस्त में 142.6, सितंबर में 143.3 अंक रहा है।


अक्टूबर में सूचकांक बढ़कर 144.5 हो गया




लेबर ब्यूरो द्वारा 30 नवंबर 2024 को घोषित आंकड़ों में अक्टूबर का सूचकांक बढ़कर 144.5 हो गया है। इससे जनवरी 2025 में डीए तीन फीसदी बढ़ना तय माना जा रहा है। जुलाई 2024 से कर्मचारियों को 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिल रहा है। अब जनवरी 2025 से तीन फीसदी मिलाकर 56 फीसदी डीए होने की बात कही जा रही है।


कर्मचारी और पेंशनर होंगे लाभांवित



अनुराग सिंह के अनुसार, डीए वृद्धि से केंद्र सरकार के 80 लाख सरकारी कर्मचारी, पेंशनर व उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों के 50 लाख से ज्यादा कर्मचारी एवं पेंशनर लाभांवित होंगे। पिछले 10 वर्षों के मंहगाई भत्ते के रुझानों को देखते हुए ये आंकड़े निकाले गए हैं। इससे इतर होने पर मात्र 2 फीसदी मंहगाई भत्ता ही बढ़ेगा, जिसकी संभावना अब नाममात्र ही है।

DA Hike: सरकारी कर्मचारियों को नए साल का मिल सकता है तोहफा ! इतने प्रतिशत DA बढ़ाने की तैयारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news