आज ही स्कूल जाएं और स्वच्छता को टीम बनाएं: विजय किरन आनंद
● मेलाधिकारी ने स्वच्छ महाकुम्भ के लिए प्रधानाचार्यों-शिक्षकों के साथ की बैठक
प्रयागराज, महाकुम्भ 2025 को स्वच्छ बनाने के लिए अब स्कूली बच्चे योगदान देंगे। इसके लिए शनिवार को कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर निर्देश दिए। उन्होंने इस अति महत्वपूर्ण योजना से बच्चों को जोड़ने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
मेलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रधानाचार्य आज ही अपने यहां एक टीम गठित करें। जो स्वच्छता के लिए काम करे। इसकी रिपोर्ट तैयार करें। क्या-क्या कार्यक्रम कराएंगे, किस किस दिन कराएंगे और इसकी रिपोर्ट एक प्रोफार्मा में दर्ज कर उन्हें सौंपें। उन्होंने प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया कि वो खुद अपने यहां स्वच्छता का अभियान चलाएं। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करें। बैठक में एडीएम कुम्भ विवेक चतुर्वेदी के साथ तमाम शिक्षक और प्रधानाचार्य मौजूद रहे।